ऊना,ज्योति स्याल :-
बिजली की बड़ी हुई दरों को लेकर जिला ऊना के उद्योगपति सरकार से ख़फ़ा…हिमाचल में बनाई जा रही बिजली हिमाचल में ही मिल रही महंगी: राकेश कौशल अध्यक्ष औद्योगिक विकास क्षेत्र ऊना कहा, उद्योगपति हिमाचल से पलायन करने को हुए मजबूर…उद्योगों में बिजली के मीटर लगाने पर भरनी पड़ रही भरकम रकम…राकेश कौशल बोले, एक तरफ सरकार प्रदेश में नए-नए उद्योग लाने की बात कर रही है तो वही पुराने उद्योग आर्थिक भोज के चलते बंद होने की कगार पर..
प्रदेश में नए उद्योग आ नहीं रहे और पुराने टिक नहीं रहे, इसलिए सरकार को उद्योगपतियों के साथ बैठकर निकालना चाहिए समाधान…उद्योगपतियों की सरकार को दो टूक, अगर हिमाचल में उद्योगों और युवाओं के रोजगार को बचाना है तो सरकार को तुरंत समाधान के लिए बैठक बुलानी चाहिए सुनिए क्या कह रहे जिला ऊना के उद्योगपति