तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:- बिजली बिल जमा नहीं करने पर 10 दिन के अंदर काटा जाएगा। कनेक्शन।
हर महीने बिजली का बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उपमंडल चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने जुलाई महीने के बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं। वह 17 अगस्त से पहले अपने बिल जमा करवा दे,अन्यथा उनकी विद्युत आपूर्ति बिना किसी सूचना के अस्थाई रूप से बंद कर दी जाएगी। और पुन: कनेक्शन देने के लिए 250 रुपए का शुल्क जमा करवाना पड़ेगा। यह जानकारी विद्युत उपमंडल चौकीमन्यार के सहायक अभियंता इंजीनियर बलविंदर कुमार ने दी है। और उन्होने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।