Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsबिजली बोर्ड में 7313 पद खाली, स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी नई...

बिजली बोर्ड में 7313 पद खाली, स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी नई भर्तियां

हिमाचल ख़बर :-बिजली बोर्ड में 7313 पद खाली, स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी नई भर्तियां विधानसभा में विधायक चंद्रशेखर के सवाल पर लिखित जवाब राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में विभिन्न श्रेणियों के इस समय 7313 पद खाली पड़े हुए हैं। यहां पर 25443 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 18130 पदों को भरा गया है। यह जानकारी बुधवार को विधानसभा में विधायक चंद्रशेखर के सवाल पर दी गई है। सरकार की तरफ से लिखित रूप में बताया गया है कि सरकार को इस साल बोर्ड को 2200 करोड़ तक की सबसिडी देनी होगी, जिसमें अब सरकार कटौती करने जा रही है। बताया गया कि बिजली बोर्ड में युक्तिकरण की कवायद चल रही है जिसके चलते दो सिविल सर्किल व एक कंस्ट्रक्शन सर्किल के साथ डिवीजन व सब डिवीजनों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ 286 पद अलग-अलग श्रेणियों के भी खत्म किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी नई भर्तियां


सरकार स्वास्थ्य महकमे में नई भर्तियां करने वाली है। सदन में बताया गया कि चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए मांग पत्र हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग को भेजा गया है। वहीं, फार्मासिस्ट के 67 पद, रेडियोग्राफरों के 23 पद, ओटीए के 216 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 3 पद, प्रयोगशाला सहायक के 37 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन के 192 पद, जेओए आईटी के 139 पद एवं स्टेना टाइपिस्ट के 56 पद भरने के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों को मामले भेज दिए गए हैं। चंडीगढ़-लेह मार्ग पर हॉर्ट स्पेशियलिटी अस्पताल नहीं एक लिखित सूचना में सदन में बताया गया कि चंडीगढ़-मनाली-लेह मार्ग के आसपास कोई भी हॉर्ट स्पेशियलिटी या सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नहीं है। यहां कहा गया है कि कुल्लू से मनाली के बीच में जिला अस्पताल कुल्लू, नागरिक अस्पताल मनाली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल हैं, जहां पर 24 घंटे सुविधाएं उपलब्ध हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!