बिलासपुर ,सुरेन्द्र जम्वाल:- बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम मंडी भराड़ी के पास नाकाबंदी की थी l इसी के दौरान एक गाड़ी नंबर एचपी 82A 4635 बिलासपुर से मंडी की ओर जा रहा था। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। तो चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। जब स्पेशल टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में शराब बरामद की गई। जब पुलिस ने गाड़ी में शराब भरी हुई थी पुलिस ने कागज मांगे तो चालक कोई भी कागज दिखने में असमर्थ रहा ।जिसमें देशी शराब की 50 पेटियां व रॉयल स्टाइल 12 पेटियां बरामद की गई। आरोपी की पहचान मंडी निवासी हंसराज गांव गल्मा जिला मंडी के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की उन्होंने कहा कि झंडुता थाना में एक मुकदमा दर्ज हुआ है । जिसमें एक गाड़ी बिलासपुर से मंडी की ओर शराब लेकर जा रही थी गाड़ी से 62 पेटियां बरामद की गई ।। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।