बिलासपुर, सुरेन्द्र जम्वाल:-
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस की ओर से भी खानापूर्ति ही की जा रही है, क्योंकि पूरे मामले के सूत्रधारों को आज दिन तक पुलिस हाथ तक नहीं लगा पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल के सभी छह विधायकों को इधर उधर ले जाने, उन्हें पैसे देने और उनके आवास की व्यवस्था करने वाले भाजपा के दो ही लोग थे। जिसमें बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल और सुंदरनगर से राकेश जम्वाल मुख्य रूप से शामिल हैं। चिंतनीय बात है कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में आज दिन तक इन दोनों को शामिल ही नहीं किया गया है एवं उन्हें एक बार भी पूछताछ तक के लिए नहीं बुलाया गया।
उन्होंने प्रदेश पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि इन दोनों को क्यों जांच में शामिल नहीं किया गया और कब तक जांच पूरी हो जाएगी। बकौल बंबर डीजीपी पर कहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दबाव तो नहीं है जोकि वह इन दोनों को हाथ नहीं डाल रहे हैं, क्योंकि जितने आरोपी पैसे लेने वाले होते हैं उतने ही देने वाले भी होते हैं। अगर पुलिस इन दोनों की रिकार्ड खंगालेगी तो सारे मामले को स्वत: ही पता चल जाएगा।