बिलासपुर , सुरेन्द्र जम्वाल:--बिलासपुर में भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणवीर शर्मा ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश भाजपा 27 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र में प्रदेश सरकार द्धारा बंद किए गए सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने सहित लिए गए अन्य जनविरोधी निर्णयों को प्रमुखता से उठाएगी सदन में । इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा लिए गए जन विरोधी निर्णयों के प्रति भाजपा प्रदेश की जनता को करवाएगी अवगतl उन्होंने कहा सरकार द्धारा बंद किए जा रहे 418 प्राथमिक स्कूलों कोे बंद करने की करती है घोर निंदा l
ऐ /आई – बिलासपुर में भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा के द्वारा आयोजित की गई प्रेस वार्ता के विभिन्न प्रकार के दृश्य
वी /ओ – बिलासपुर में भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणवीर शर्मा नाम प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि/प्रदेश भाजपा 27 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र में प्रदेश सरकार द्धारा बंद किए गए सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने सहित लिए गए अन्य जनविरोधी निर्णयों को प्रमुखता से सदन में उठाएगी। तथा लोगों को अवगत करवाएगी। भाजपा प्रदेश सरकार द्धारा बंद किए जा रहे 418 प्राथमिक स्कूलों कोे बंद करने की घोर निंदा करती है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सता पर काबिज हुई है, तब से लगातार जनविरोधी निर्णय लिए जा रहे है। सुक्खु सरकार द्धारा पूर्व भाजपा सरकार द्धारा जन हित में लिए गए निर्णय को बदला जा रहा है। जिसके चलते सरकार द्धारा सबसे पहले पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए 1100 शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाईड कर दिया। और अब प्रदेश के 418 प्राथमिक स्कूलों को बच्चों की कम संख्या का हवाला देकर बंद किया जा रहा है। जो प्रदेश की भूगौलिक परिस्थितियों के हिसाब से यह नीति उचित नहीं है। बल्कि 68 माध्यमिक स्कूल भी बंद किए जा रहे हैं।
उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने विधानसभा के सदन में यह कहा कि अगर सरकार को एक बच्चे के लिए सरकार को स्कूल खोलना पडे तो स्कूल खोल देना चाहिए। लेकिन कांग्रेस नेता अपने ही नेता द्धारा दिए गए बयान के विपरीत प्राथमिक स्कूलों को बंद किया जा रहा है । उन्होंने सुक्खु सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर कांग्रेस सरकार द्धारा पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में श्री नयना देवी विस क्षेत्र के तहत कोठीपुरा में खोले गए जल शक्ति विभाग व के मंडल कार्यालय को बंद कर दिया। लेकिन मुख्यमंत्री द्धारा नादौन व उपमुख्यमंत्री द्धारा हरोली में जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय खोल दिए गए। वहीं , कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले आमजन को 300 युनिट मुफत बिजली देने का वादा किया था लेकिन इसके विपरीत 125 युनिट मुफत बिजली भी बंद कर दी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मुफत पानी की सुविधा भी बंद कर दी। इस अवसर पर जिला भाजपा प्रवक्ता सोनल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।