लोकेशन – बिलासपुर, सुरेन्द्र जम्वाल:- जिला बिलासपुर से युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चार उम्मीदवार आजमा रहे हैं अपना भाग्य भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश में युवा कांग्रेस के लिए मतदान प्रक्रिया कर दी गई है आरम्भ युवा वर्ग से आग्रह है इसमें अपनी भागीदारी निभाएं। यह बात बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा कॉंग्रेस के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के यूँका कांग्रेस प्रभारी दलीप तोमर ने कही। उन्होंने कहा करीब एक माह तक चलेगी यह मतदान प्रक्रिया । ऐप के माध्यम से होगा मतदान ।
बिलासपुर में य हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस प्रभारी दलीप तोमर के द्वारा आयोजित की गई प्रेस वार्ता के विभिन्न प्रकार के दृश्य l
भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश में युवा कांग्रेस के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। युवा वर्ग से आग्रह है कि इसमें अपनी भागीदारी निभाएं। यह बात बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के युवा कॉंग्रेस प्रभारी दलीप तोमर ने कही। उन्होंने कहा कि करीब एक माह तक यह मतदान प्रक्रिया चलेगी। ऐप के माध्यम से मतदान होगा। मतदान करने वाले मतदाता का वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज होना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष तरीके से यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में तीन प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष, चार प्रत्याशी जिला अध्यक्ष के लिए इस चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विस अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष शहरी ईकाई अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दलीप तोमर ने कहा कि 18 से 35 वर्ष तक के युवा इस चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।