Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAबीएसएनएल ने मनाया 25वॉ स्थापना दिवस शिमला में रक्त दान शिविर का...

बीएसएनएल ने मनाया 25वॉ स्थापना दिवस शिमला में रक्त दान शिविर का किया आयोजन

शिमला,टीना ठाकुर:-बीएसएनएल ने मनाया 25वॉ स्थापना दिवस, शिमला में रक्त दान शिविर का किया आयोजन, निजी नेटवर्कों की दरें बढ़ने के बाद अभी तक हिमाचल में बढ़े 1 लाख 93 हजार बीएसएनएल के उपभोक्ता, मार्च से 5 जी सेवा शुरू करने की तैयारी।

बीएसएनएल आज अपनी बीएसएनएल की 25वीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके प्रदेश भर में बीएसएनएल अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शिमला में भी बीएसएनल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका बीएसनएल हिमाचल सर्किल के चीफ जनरल मैनेजर विवेक जायसवाल ने शिविर का शुभारंभ किया और बताया कि बीएसएनएल लगातार अपनी सेवाओं को सुदृढ़ कर रहा है।4 जी सेवा शुरू कर दी गई है और मार्च से 5जी सेवा शुरू करने की योजना है जबकि 6जी पर भी काम चल रहा है।सीजीएम बीएसएनएल हिमाचल सर्कल विवेक जायसवाल ने बताया कि भारत सरकार का लगातार बीएसएनएल को सहयोग मिल रहा है। हिमाचल में बीएसएनएल का फाइबर नेटवर्क सबसे मजबूत और विस्तृत है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ttr-1.jpg

आने वाले तीन सालो में भारत संचार निगम लिमिटेड एक नए और बेहतर रूप में जनता के सामने होगा। हिमाचल में बीएसएनएल के 15 लाख उपभोक्ता हैं और कॉल ड्रॉप व नेटवर्क प्रॉबलम जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए बीएसएनएल लगातार प्रयासरत है। इसी साल अप्रैल से अभी तक तक डेढ़ लाख से ज्यादा उपभोक्ता दूसरे कनेक्शन छोड़कर बीएसएनएल की तरफ आए हैं और उपभोक्ताओं का भरोसा बीएसएनएल में बढ़ा है।1068 4जी के टावर लगा चुके हैं और 2 हजार लगाने का मार्च तक लक्ष्य रखा है। बीएसएनल के हिमाचल प्रदेश में 724 ऐसे टावर हैं जहां पर कोई नेटवर्क नही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!