ऊना:-आज पीडब्लयूडी विश्राम गृह में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा ने पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को घेरते हुए कहा कि भाजपा में खुद गुटबाज़ी चल रही है। इनके कई धड़े बन चुके है। पहले नेता प्रतिपक्ष पहले अपनी पार्टी के नेताओं को एक जुट करे फिर हमसे बात करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगो के पास मुदा नही है इसलिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए कभी समोसा तो कभी टॉयलेट टेक्स की बात कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जो सरकार नीतियां लेकर आ रही है आपको नहीं ठीक लग रही है उसका विरोध करिए आप हिमाचल प्रदेश के हितों की रक्षा करिए आप धरना प्रदर्शन कर रहे है। मैं भाजपा के उन नेताओं से पूछना चाहता हूं जो छोटे-छोटे समोसे जैसे आरोप लगा रहे हैं कि जब आपका सरकार सत्ता में आई थी तब कहां थे ? वही उन्होंने कहा कि हमने ओपीएस दिया और एनपीएस का पैसा 45000 करोड रुपए कर्मचारियों को दिया। जो वायदे जनता के सतब किये है
उसको धीरे धोरे धरातल पर उतारा जा रहा है। और आने वाले समय मे ओर भी कार्यो को एक नई रूपरेखा देकर जमीनी स्तर पर किया जा रहा है। वही दूसरी बात केंद्र से टूरिज्म के लिए अलग-अलग प्रदेशों को तो पैसे की एक लिस्ट जारी हुई। लेकिन हिमाचल प्रदेश का उसमें कही नाम ही नहीं है। वही सतपाल रायजादा ने कहा कि हमारा जो दायित्व है हमें 5 साल के लिए जनता ने सरकार चलाने का मौका दिया है। हम उसको चला कर दिखायेंगे। ओर उसी कड़ी में हम हिमाचल को नई दिशा के रूप में लेकर जा रहे हैं। और उसके साथ-साथ जैसे सुखविंदर सिंह जी ने बोला हिमाचल प्रदेश का हिंदुस्तान का सबसे अच्छा होगा । तो उसको साकार करने में हम एकजुट होकर कार्य कर रहे है। और आने वाले दिनों में जो भी निर्णय होंगे वह बिल्कुल स्पष्ट होंगे प्रदेश हित में होंगे