बंगाणा ,जोगिंद्र देव आर्य:-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान में आज एक दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समय सेबियों के द्वारा विद्यालय में अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई व उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में दी।
इस अवसर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वंयसेवियों ने विद्यालय परिसर में सफाई की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह ने स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह ने पौधे लगाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । राष्ट्रीय सेवा योजना की सह कार्यक्रम अधिकारी अंबिका रानी ने कहा कि अहिंसा की पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर जीवन अपनाने का आह्वान किया । इस अवसर पर एसएमसी प्रधान प्रवीण कुमारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवियों के कार्य की सराहना की और उन्होंने कहा कि सफाई का ध्यान रखना चाहिए तभी हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा।