दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-
बेहतरीन प्रदर्शन एनएसएस कैंप के समापन पर स्वयंसेवियों को किया सम्मानित
मुबारकपुर स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिवर का समापन
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सात दिवसीय एनएसएस शिविर का बुधवार को समापन हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लिवगार्ड से अश्वनी जसवाल ने शिरकत की l सर्वप्रथम सरस्वती मां के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य दिलबाग सिंह राणा ने की l एनएसएस कार्यक्रम की अधिकारी वंदना शर्मा और अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि अश्वनी जसवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम अधिकारी वंदना शर्मा और अशोक कुमार ने सप्ताह भर में चले कार्यक्रम की विस्तार से मुख्य अतिथि को जानकारी दी l इस दौरान स्वयंसेवियों ने संस्कृति प्रस्तुति देकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया l मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा एनएस एस जैसी संस्था से जुड़कर विभिन्न पहलुओं का ज्ञान होता है l तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने सेवा की महिमा का गुणगान करके स्वयंसेवियों को निरंतर सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ एनएसएस कैंप के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने ₹10000 की सहयोग राशि भी बधाई स्वरूप प्रदान की l
उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सांझा करते हुए एनएसएस वॉलिंटियर्स को उज्जवल भविष्य हेतु करियर टिप्स दिए साथ ही नशे के दुष्प्रभावों पर कड़ी चोट की l इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम के अधिकारी मैडम वंदना शर्मा और अशोक कुमार ने पधारे हुए गण मान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया l स्वयंसेवियों को कैंप की सफलता के लिए बधाई दी l कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य दिलबाग सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा की एनएसएस विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना उत्पन्न करता है तथा विद्यार्थी जीवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस मौके पर एसएमसी प्रधान बालकृष्ण ग्राम पंचायत शिवपुर से प्रधान ममता रानी मुबारकपुर पंचायत से प्रधान श्रेष्ठ रानी सतनाम कौर , अलका, पूनम मन्हास, दिलबाग सिंह, अरविंद, अविनाश, सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा l