Thursday, March 20, 2025
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKबेहतरीन प्रदर्शन एनएसएस कैंप के समापन पर स्वयंसेवियों को किया सम्मानित

बेहतरीन प्रदर्शन एनएसएस कैंप के समापन पर स्वयंसेवियों को किया सम्मानित

दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:- बेहतरीन प्रदर्शन एनएसएस कैंप के समापन पर स्वयंसेवियों को किया सम्मानित,पीएम श्री राजकीय माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिवर का समापन

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मरवाड़ी मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय शिविर का सफलतापूर्वक समापन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के एसएमसी प्रधान ललिता देवी ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूदगी दर्ज करवाई l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के प्रभारी संजय कुमार ने की l यह कार्यक्रम पूरी भावना के साथ मैं नहीं बल्कि आप के आदर्श वाक्य के तहत काम करता है l एनएसएस कार्यक्रम की अधिकारी संजय कुमार और संजीवना देवी ने मुख्य अतिथि एसएमसी प्रधान ललिता देवी को को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार और संजीवना कुमारी ने अतिथियों के साथ सात दिवसीय गतिविधियों को सांझा किया l सप्ताह भर में चले कार्यक्रम की विस्तार से मुख्य अतिथि को जानकारी दी l इस दौरान स्वयंसेवियों ने संस्कृत प्रस्तुति के साथ साथ अपने अनुभव भी साझा किए l मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवियों टीम के प्रयासों की सराहन की और सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया l उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए एनएसएस के वॉलिंटियर्स और कार्यक्रम के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी l मुख्य अतिथि महोदय ने सेवा की महिमा का गुणगान करके स्वयंसेवियों को निरंतर सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ एनएसएस कैंप के अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सांझा करते हुए एनएसएस वॉलिंटियर्स को उज्जवल भविष्य हेतु

करियर टिप्स दिए साथ ही नशे के दुष्प्रभावों पर कड़ी चोट की l इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य मैडम निशा संदल ने एनएसएस कार्यक्रम के सफल समापन पर आयोजकों व वॉलंटियर्स को बधाई दी l उन्होंने कहा शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कारों को पैदा करना और संस्कारी व्यक्ति की बेहद समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है एनएसएस जैसी योजना से जुड़ने से व्यक्ति में सेवा भाव उत्पन्न होता है l इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम के अधिकारी संजय कुमार और संजीवना कुमारी ने पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया l स्वयंसेवियों को कैंप की सफलता के लिए बधाई दी l इस मौके पर राज कुमार ,राजेश कुमार, गौरव संधू सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!