भीमताल,गोविन्द रावत:-ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने भीमताल के ढोलीगांव में श्रमिकों को टूल किट बांटे भीमताल – नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोलीगांव में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के प्रयासों से श्रम विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा ने 124 से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग की टूल कीट सामग्री वितरण की और ग्रामीणों के श्रम कार्ड भी रिनिवल कराए गए।
इसके साथ ही आधार कैम्प लगाकर भी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार श्रमिकों के कल्याण श्रम विभाग द्वारा की योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प लगाए जा रहे हैं। डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय के साथ ग्रामीण जनों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। आज गांव के प्रत्येक परिवार को सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना का लाभ मिल रहा है।