Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeBlogभव्य तथा आकर्षक होगा शिवरात्रि महोत्सव : किशोरी लाल

भव्य तथा आकर्षक होगा शिवरात्रि महोत्सव : किशोरी लाल

वीओ बैजनाथ, 12 दिसंबर :- राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर में पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल विशेष रूप में उपस्थित रहे।बाइट विधायक किशोरी लाल ने आयोजन समिति को 2024 शिवरात्रि महोत्सव में कार्यक्रम के आयोजन में धनराशि बचाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मेला एक आम उत्सव नहीं है, बल्कि लोगों की आस्था का महापर्व है। उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव को और भव्य तथा आकर्षक बनाया जाए। उन्होंने आयोजन समिति को यह भी निर्देश दिए कि आयोजन में खेलों के अलावा मनोरंजक गतिविधियों भी शामिल किया जाए।उन्होंने कहा कि मेले के स्थल के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय दुकानदारों और लोगों से विचार विमर्श किया जायेगा और लोगों को भावनाओं को ध्यान में रखकर निर्णय होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से शिवरात्रि महोत्सव को और आकर्षक बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये।उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अधिक प्रचार और प्रसार सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के दौरान शिव मंदिर बैजनाथ में आयोजित होने वाले हवन में विद्वानों को आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव समाज का उत्सव है और इसमें राजनीति से ऊपर उठकर सभी को अपना सक्रिय सहयोग देने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि शिवरात्रि लोगों की जन भावनाओं का उत्सव है और इसके वैभव और गरिमा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी।इससे पहले 26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले महोत्सव की पहली बैठक में समिति के गैर सरकार तथा सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर ने बैठक संचालन किया। बैठक में मेला समिति के गठन, शिवरात्रि मेला को स्थानांतरित करने वारे, शिव मंदिर की सजावट के बारे, मेलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए, महोत्सव के आयोजन के लिये धन एकत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा स्टॉल आवंटन इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।बाइट एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2024 में शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न माध्यमों से 43 लाख 40 हजार 890 रुपए की आय हुई है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन में 38 लाख 88 हजार 552 रुपए व्यय किए गए। उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को सक्रिय सहयोग देने की अपील की।बाइट विधायक किशोरी लालबैजनाथ से कमल गुप्ता की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!