हिमाचल न्यूज :-भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष को नही किसी की सलाह की जरूरत, अपने नेता को सीएम दे सुझाव, आर्थिक संकट के लिए केंद्र को कोसना छोड़े कांग्रेस,छोड़े कांग्रेस, रणधीर
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु द्वारा बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने नेताओं पर अंकुश लगाने के बयान पर भाजपा भड़क गई है और मुख्यमंत्री को अपने नेता को समझाने की नसीहत दी है।भाजपा प्रवक्ता और विधायक रणजीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री की सलाह की जरूरत नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री जो नेता देश विरोधी बयान बाजी कर रहा है उन्हें सलाह दे और अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को विदेश में जाकर देश का नाम खराब न करने की नसीहत देनी चाहिए राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के बजाय देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विदेश में जाकर राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं जिसकी प्रतिक्रिया नेता बयान बाजी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि विदेशों में जाकर विवादित बयान देना राहुल गांधी की आदत बन गई है।
रणधीर शर्माने आर्थिक संकट को लेकर केंद्र सरकार पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार किया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद हिमाचल की कर रही है लेकिन कांग्रेस की केंद्र को कोसना आदत बन चुकी है। मुख्यमंत्री अपने कर्मियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं प्रदेश में आर्थिक संकट कांग्रेस सरकार के फिजूल खर्ची चलते खड़ा हुआ है।
रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में उठे विवाद को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और उसने प्रवासी लोगो के पंजीकरण ओर वेंडर पॉलिसी बनाने को लेकर कमेटी का गठन करने की बात कही थी लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ये कमेटियां नही बनी जिससे लगता है कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर संवेदनशील नही है। उन्होंने संजौली में प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठनों पर मुकदमे बनांए जा रहे है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।