बिलासपुर,सुरेन्द्र जम्वाल:-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिले बिलासपुर पहुंचे। चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से पहुंचे नड्डा सबसे पहले डीयारा सेक्टर में अपने एक पुराने मित्र के घर गए। वहां उन्होंने एक नन्हें बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया और चाय-पान का आनंद लिया। इसके बाद वे अपने घर विजयपुर के लिए रवाना हुए।

बिलासपुर के परिधि गृह में नड्डा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां कार्यकर्ताओं में उनके आगमन से भारी उत्साह देखा गया। नड्डा की इस दौरे ने स्थानीय राजनीति में एक नई ऊर्जा का संचार किया है
