Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAभाजपा शासन में उद्योगों को कौड़ियों के भाव बेची गई ज़मीनों की...

भाजपा शासन में उद्योगों को कौड़ियों के भाव बेची गई ज़मीनों की लीज की रद्द

शिमला,टीना ठाकुर :-भाजपा शासन में उद्योगों को कौड़ियों के भाव बेची गई ज़मीनों की लीज हो रद्द

  • लीज रद्द करके उन ज़मीनों की करवाई जाए ऑक्शन सरकार को होगा करोड़ो का फायदा : राम कुमार चौधरी राम कुमार बोले बद्दी जैसे संवेदनशील इंडस्ट्री एरिया में अनुभवी पुलिस कप्तान की जरूर एसपी बद्दी को लेकर चल रही तकरार पर खुलकर बोले सीपीएस राम कुमार चौधरी शिमला। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सीपीएस एवं दून विधायक राम कुमार चौधरी ने भाजपा शासन काल में बद्दी के इंडोफार्म उद्योग को कौड़ियों के भाव दी गई करोड़ों रुपये की ज़मीन की लीज को निरस्त करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा के पिछली भाजपा सरकार ने ट्रैक्टर उद्योग इंडोफार्म को जो ज़मीन लीज पर दी है उसकी लीज रद्द करके उस जमीन की ऑक्शन होनी चाहिए। ताकि उस जमीन पर ज़रूरतमंद लोग छोटे छोटे उद्योग स्थापित कर सके। इस लीज को रद्द करके सरकार ऑक्शन करवाती है तो सरकार को 80 से 90 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा ओर सरकार की माली हालत में सुधार होगा।

  • वहीं उन्होंने पुलिस जिला बद्दी की कमान नई व अनुभवहीन कप्तान को देने की बात रखी। उन्होंने कहा के बीबीएन में कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं है। एसपी बद्दी से अपना ही स्टाफ दुखी है, बिना कुछ सोचे समझे पुलिस जवानों के तबादले किये जा रहे हैं। कभी किसी को कहीं पटका जा रहा है तो कभी कैदी को कहीं जिससे पुलिस कर्मचारी परेशान हैं। उनके ड्राइवर से एसपी बद्दी उनकी जासूसी करवा रही हैं जिसके सबूत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को सौंपे हैं। बद्दी एक औद्योगिक नगरी होने के साथ साथ क्राइम सिटी है जहां एक अनुभव पुलिस कप्तान ही सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रख सकता है। लेकिन यहां एक नई ओर अनुभवहीन एसपी को लगा दिया गया जो कानून व्यवस्था संभालने की बजाए उनकी जासूसी करवा रही हैं। राम कुमार चौधरी ने विधानसभा सत्र में उन्होंने एसपी बद्दी के खिलाफ प्रिविलेज मोशन प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग रखी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!