दीपक जसवाल
जैसे जैसे उपचुनाव व लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। उसी कड़ी में राजनीतिक दल सक्रिय होते जा रहे है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव व लोकसभा चुनाव 1 जून को है। लेकिन राजनीतिक पार्टियां समय पर ही लोगो से जनसंपर्क अभियान व बैठकों के माध्यम से अपनी पार्टी के एजेंडे को लोगो व कार्यकर्ताओं के बीच रख रहे है।आज अगर बीजेपी की बात करे तो इनको अपनी पार्टी द्वारा पहले प्रत्याशी घोषणा करने का लाभ अवश्य मिल रहा है। हालांकि अभी कॉंग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट के साथ साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नही की है। जिसका लाभ बीजेपी लेने का प्रयास कर रही है। आज उसी कड़ी में बीजेपी जनता युवा मोर्चा गग्रेट मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष सन्नी पटियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिस मे भायुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ऊना जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। ओर गग्रेट से बीजेपी प्रत्याशी चैतन्य शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर भायुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि,इन चुनावों में मेरा हर विधानसभा क्षेत्र में जाना हुआ है, और मैने देखा कि की जिस प्रकार युवाओ मे ओर स्थानीय जनता मे जोश है उस से ये प्रतीक होता है कि चारो लोकसभा सीटो के साथ साथ विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटो पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगे। उंन्होने कहा कि इस जीत को हासिल करने के लिए मुझे 35 दिनों का समय आप दे, हम आप को यहां से चैतन्य शर्मा को जीताकर विधानसभा भेजेगे ओर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगे।उन्होने कहा कि अगस्त माह से जब से मेरे पास जिम्मेदारी आई है। तब से लेकर आज तक 63 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुका हूँ। उन्होने कार्यकर्ता से अपील की कि इस समय राष्ट्र सेतु का निर्माण हो रहा है। इस मे अपनी आहुति ज़रूर डाले, उंन्होने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान अपने हाथ मे ली है तब से लेकर अब तक एक भी मंत्री दागदार नही है, कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नही है उंन्होने कहा कि मुझे आप के 35 दिन चाहिए, ओर मैं विश्वास दिलाता हूं कि ये 35 दिन प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने के लिए काफी है हिमाचल की जनता परिवर्तन मांग रही है और चैतन्य शर्मा ने क्रॉस वोटिंग कर के बीजेपी के लिए बलिदान दिया है ।अब समय आ गया है ऋण चुकाने का, इस लिए युवा मोर्चा कन्धे से कंधा मिलाकर चैतन्य शर्मा है साथ खड़ा है।
इस मौके पर भायुमो प्रदेश महामंत्री सनी शुक्ला, लोकसभा प्रभारी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सुमित शर्मा, संसदीय क्षेत्र इंचार्ज अमित शर्मा, रिम्पल शर्मा,जिला भाजयुमो अध्य्क्ष , ऐडवोकेट संदीप शर्मा, पूर्व जिला अध्य्क्ष एवम प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो कमल सैनी पंकज कोंडल, मण्डल महामंत्री निशांत जसवाल, ओर सुमीत सिंह, के साथ साथ सचिन ठाकुर , आशीष मिन्हास, सुनील सिंगार, राजीव परमार, दीपक धीमान, गौरव भट्टी, अंकुश कुमार ,दीपांशु, सहित अन्य भायुमो कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।