भीमताल,गोविन्द रावत
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कॉलेज भवन की खामियां जल्द दूर किया जाएगा। भीमताल- नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने राजकीय महाविद्यालय पतलोट डिग्री कॉलेज के भवन में उठ रही समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा पूर्व में भवन के निर्माण के लिए शासन से 4 करोड़ की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया। और ना ही समय पर निर्माण कार्य पूरा हुआ। कहा की डिग्री कॉलेज की कक्षाओं का इंटर कॉलेज के भवन में संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को मौके पर बुलाकर भवन में आई खामियों को दूर करने को कहा। साथ कहा निर्माण कार्य में अनियमिता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही छात्र ,छात्राओं की समस्या के मद्देनजर डिग्री कॉलेज में रिक्त चल रहे हिंदी और अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ताओं की नियुक्ति करा दी गई है और प्रवक्ताओं ने ज्वाइन भी कर लिया हैं।प्रवक्ताओं की नियुक्ति होने
छात्र छात्राओं ने भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा का आभार जताया।इस मौके पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा
, रघुवीर मटियाली, शिव सिंह, भगवान राम, के डी भट्ट, ललित भट्ट, निर्मल मटियाली, गोपाल बिष्ट, ललित मेवाड़ी, रंजित मटियाली, वीरेंद्र मटियाली आदि लोग मौजूद थे।