भीमताल,गोविन्द रावत:-भीमताल विधायक राम सिह कैड़ा ने मुखयमंत्री धामी से की मुलाकात बाबियाड से सिमलिया साननी मोटर मार्ग के मिलान कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री घोषणा मै सम्मलित करने पर किया आभार व्यक्त नैनीताल जिले के भीमताल विघायक भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बबियाड से सिमलिया साननी मोटर मार्ग मिलान करने हेतु मुख्यमंत्री घोषणा मै सम्मलित करने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। भीमताल विधायक
राम सिह कैड़ा ने कहा बाबियाड से सिमलिया साननी मोटर मार्ग मिलान करने की मांग ग्रामीण वर्षो से कर रहे थे। ग्रामीणों ने भीमताल विधायक कैड़ा से बाबियाड से सिमलिया साननी मिलाना की माग की। भीमतील विधायक राम सिह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मोटर मार्ग के मिलान की माग की। विधायक कैड़ा की मांग पर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी घोषणा में सम्मलित कर लिया है। भीमताल विधायक राम सिह कैड़ा ने कहा बाबियाड से सिमलिया साननी मिलान होने के बाबियाड, टपुआ, अमदो, दुदली, पुटगांव, पोखरी, पाटा, कुलोरी, च्यूरीगाड़, सुरंग, सहित दो दर्जन से अधिक गांव के लोगो का आने – जाने में सहूलिहयत मिलेगी और किसानों को अपने उत्पादों को हल्द्वानी लाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इस मोटर मार्ग के बनने से 3 ब्लॉकों का मिलान हो जायेगा।