Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeMANDIमंडी में निजी स्कूल की चौथी मंजिल से कूदी छात्रा, गंभीर घायल

मंडी में निजी स्कूल की चौथी मंजिल से कूदी छात्रा, गंभीर घायल

मंडी :- पीजीआई रैफर, गिरी या किसी ने दिया धक्का, पुलिस कर रही छानबीन :- मंडी शहर के साथ ही लगते एक निजी स्कूल की चौथी मंजिल से जमा दो की एक छात्रा शुक्रवार दोपहर को गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा के अचानक इस कदम से स्कूल में सनसनी फैल गई। घायल छात्रों को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी और उसके बाद नेरचौक मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। नेरचौक मेडिकल कालेज से छात्रों को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है। मंडी पुलिस ने भी स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की है। हालांकि शुक्रवार देर शाम तक छात्रों के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है स्कूल की सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया है।

वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने भी पुलिस को मौके की आंखों देखी घटना बताई है, लेकिन पुलिस मामले के सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार छात्रा ने चोथी मंजिल से छलांग लगाई है। छात्रा का परिवार मंडी जिला से ही ताल्लुक रखता है और उसके पिता अपने परिवार मंडी शहर में किराए के कमरे में रहते हैं। इस घटना के बाद परिजन भी सकते हैं। चिकित्सकों के अनुसार छात्रों को टांगों पर गंभीर चोटें आई हैं। उधर, एएसपी मंडी सागर चंद ने बताया कि इस बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!