जवाली,राजेश कतनौरिया:-कृषि मंत्री ने आज ज्वाली रेस्ट हाउस में उनके फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उन्हें एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने एक दशक लंबे कार्यकाल के दौरान स्वच्छ राजनीति और समावेशी विकास को बढ़ावा दिया। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) जैसे महत्वपूर्ण कानून लागू किए। उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक सुधारों के जनक
मनमोहन सिंह के राष्ट्र के लिए दिए योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। कृषि मंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया और उनके निधन को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,पूर्व कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र शिंदा ,पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह,मनमोहन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की