Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHमनाली फोरलेन पर गरामौडा नामक स्थान पर सड़क दुर्घटना

मनाली फोरलेन पर गरामौडा नामक स्थान पर सड़क दुर्घटना

स्वारघाट

-मनाली फोरलेन पर गरामौडा नामक स्थान पर सड़क दुर्घटना में एक और चालक ने अपनी जान गंवा दी।

बताया जा रहा है कि सेब से लदा यह कैंटर कुल्लू से यू. पी. जा रहा था।

जब यह कैंटर गरामौडा की उतराई में पहुंचा तो चालक ने कैंटर पर से नियंत्रण खो दिया।

हालांकि चालक ने अनियंत्रित हुए कैंटर को सड़क किनारे बनी कंक्रीट की दीवार से टकराकर रोकना चाहा लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका।

स्पीड में होने के कारण कैंटर फलाईओवर की दीवार से टकराने के बाद भी सड़क पर पलटे खाकर घिसटता हुआ करीब 300 मीटर आगे जाकर रुका।

कैंटर में चालक और परिचालक मौजूद थे जो कि कैंटर में बुरी तरह फंस गए।

उधर से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने दुर्घटना की जानकारी एम्बुलेंस को दी।

काफी मशक्क्त के बाद दोनों को कैंटर से बाहर निकालकर एन एच ए आई की एम्बुलेंस में कोठीपुरा स्थित एम्स ले जाया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया तो परिचालक की स्थिति भी गंभीर बनी हुई थी।

सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अगली कार्रवाई अमल में लाई गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!