Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeHimachal Newsमनाली में हटके होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन; पर्यटन नगरी में तैयारियां जोरों...

मनाली में हटके होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन; पर्यटन नगरी में तैयारियां जोरों पर, मालरोड पर डीजे पर धमाल

हिमाचल न्यूज :-पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों पूरे देशभर में नए साल को लेकर एक नए अंदाज में उभर कर सामने आई है। जी हां, इस बार नए साल को लेकर मनाली प्रशासन ने जिस तरह से सैलानियों के स्वागत को लेकर मॉल रोड में व्यवस्था की है। ऐसे में सभी मनाली की और खींचे चले आ रहे है। मनाली मॉलरोड पर लगे डीजे की धुन में सैलानी दिनभर पर्यटन स्थलों में घूमने के बाद थिरकने का आनंद ले रहे है। यही नहीं, यहां प्रशासन ने क्रिसमस को लेकर भी खास तैयारी की थी। उसके बाद से मनाली घूमने आने का क्रेज और ताजा बर्फबारी होने के बाद बर्फ को नदजीक से निहारने के लिए और भी क्रेज बढ़ गया है।
शाम होते ही मालरोड पर भारी भीड़ देर शाम तक देखने को मिल रही है। सैलानियों की आवाजाही के चलते यहां पर्यटन कारोबार को पंख लगे है। मनाली मालरोड में थिरकते सैलानियों की भीड़ और ताजा बर्फभारी में सैलानियों ने जिस तरह से आनंद उठाया।


निजी होटलों ने बुलाए सिंगरमनाली में नया साल मनाने के लिए पहुंच रहे सैलनियों के मनोरंजन के लिए इस बार अनेक निजी होटलों में वालीबुड गायकों को बुलाया है। मनाली में पंजाबी गायक निंजा से लेकर कई अन्य गायक भी मनाली पहुंच रहे है। यही नहीं, वालीबुड के भी कुछ पुराने कलाकारों ने भी मनाली में डेरा डाला हुआ है। नए साल के जश्न को लेकर मनाली पूरी तरह से तैयार है। कुल्लू शहर के भी कुछ निजी होटलों में हिमाचल प्रदेश का नाम देशभर में कुल्लवी गीतों को लेकर रोशन कर रहे प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा भी नए साल में कुल्लू में धूम मचाने वाले है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!