धर्मशाला ,राकेश ठाकुर :-
नूरपुर के ऐतिहासिक मन्दिर श्री बृजराज स्वामी मन्दिर में सुबह दर्शनों हेतु लगी हैं लंबी लंबी कतारे श्री बृजराज स्वामी मन्दिर विश्व का हैं एकमात्र इकलौता मन्दिर नूरपुर बृजराज स्वामी मंदिर में राज्यस्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव पर दर्शनों के लिए पहुंचे पंजाब मुकेरियां के विधायक जंगी लाल महाजन मुकेरियां विधायक को नूरपुर समाज सेवी योगेश महाजन, गौरव महाजन, तथा अन्यों सदस्यों ने किया सम्मानित
विधायक जंगी लाल महाजन ने मीडिया से की बातचीत यह इकलौता मंदिर है पूरे भारत वर्ष में जहां भगवान श्री कृष्ण के साथ मीरा जी विराजमान हैं