दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-

गगरेट उपमंडल के तहत पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के दुसरे दिन रिसोर्स पर्सन वोकेशनल अध्यापक गौरव संधू ने स्वयंसेवियों को जागरूक किया | गौरव संधू ने कहा की कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर छात्र अपनी दक्षता का विकास कर सकेंगे जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे | इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा संदल, प्रोग्राम ऑफिसर संजय कुमार व महिला कार्यक्रम अधिकारी संजीवना देवी ने गौरव संधू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | इस शिविर के कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य निशा संदल ने स्वयंसेवियों को जीवन में अनुशासन और सामाजिक समर्पण भावना विकसित करने की सलाह दी l प्रधानाचार्य निशा संदल के दिशा निर्देश अनुसार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार,महिला कार्यक्रम अधिकारी संजीवना देवी की देखरेख में दुसरे दिन स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर और पंचायत के विभिन्न रास्तों में श्रमदान किया l इस मौके पर गुलशन पठानिया, सूर्य किरण, प्रमिला ठाकुर, राजेश कुमार, गौरव संधू सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा l
