दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा :-वेट लिफ्टिंग में मरवाड़ी स्कूल की लड़कियों ने विजेता ट्रॉफी, डी ए वी कालू दी बड़ के लड़कों ने चूमी विजेता ट्रॉफी मरवाड़ी में दो दिवसीय अंडर-19 भारोतोलन प्रतियोगिता का समापन
उद्घाटन समारोह में गगरेट के विधायक राकेश कालिया रहे मुख्यातिथि
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में दो दिवसीय अंडर-19 जिला स्तरीय भारोतोलन प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने शिरकत की जबकि समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य निशा संदल ने की। माँ सरस्वती के चरणों में नमन से शुरू हुई प्रतियोगिता में सर्वप्रथम खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत करके मुख्यातिथि महोदय को सलामी दी। अपने सम्बोधन में विधायक राकेश कालिया ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में जरूर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि खेलें तन और मन दोनों को तरो ताज़ा रखती हैं।उन्होंने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाया जा रहा है ताकि गुणवता आधारि त शिक्षा विद्यार्थियों को मिल सके। इससे पहले प्रधानाचार्य निशा संदल की अगुवाई में मुख्यातिथि विधायक राकेश कालिया का वार्म वेलकम किया गया एवं उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उधर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के इंचार्ज रणेश वीर कँवर एवं रजनी कँवर ने बताया कि वेट लिफ्टिंग के लड़कियों के वर्ग में मेजबान मरवाड़ी स्कूल की वेट लिफ्टर्स ने 05 गोल्ड,03सिल्वर एवं 02 कांस्य पदक जीतकर विजेता ट्रॉफी हासिल की जबकि
डी ए वी कालू दी बड़ को रनर अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। लड़कों के वर्ग में 05 गोल्ड, 01 रजत और 03 कांस्य पदक के साथ विजेता ट्रॉफी जीती जबकि मेजबान मरवाड़ी स्कूल के खिलाड़ियों को रनर अप ट्रॉफी के साथ संतोष करना पड़ा।व्यक्तिगत मुकाबलो में 55 किलोग्राम वर्ग में डी ए वी कालू दी बड़ के शुभम ने गोल्ड मरवाड़ी के हरदीप ने रजत एवं इसी स्कूल के सूर्यांश ने कांस्य पदक जीता।61 किलोग्राम वर्ग में डीएवी कालू दी बड़ के प्रशांत ने गोल्ड,मरवाड़ी के उपलक्ष राणा ने रजत, अम्ब के शुभम ने कांस्य पदक जीता।73 किलोग्राम वर्ग में डीएवी कालू दी बड़ के कार्तिक पाराशर ने गोल्ड,नमन राणा मरवाड़ी रजत और शौर्य डी ए वी कालू दी बड़ ने कांस्य पदक जीता।इससे पहले 76 किलोग्राम वर्ग में मेजबान मरवाड़ी स्कूल की निहारिका डडवाल ने गोल्ड मेडल जीता जबकि इसी वर्ग में मरवाड़ी की तमन्ना ने प्रियंका पिरथीपुर की प्रियंका ने काँस्य पदक जीता। 81 किलोग्राम वर्ग में डी ए वी कालू दी बड़ की तमन्ना और अंजू का दबदबा रहा। 87 प्लस किलोग्राम वर्ग में गुरुकुल अम्ब की अनन्या शर्मा ने गोल्ड,जी एस एस एस धुंधला की कनिका ने रजत एवं मरवाड़ी की शिवांगी ने कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य संजीव कुमार, कृष्ण कालिया, संजय भाटिया इत्यादि उपस्थित रहे।