शिमला,टीना ठाकुर:-संजौली मस्जिद विवाद, मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को तोड़ने की कवायद आज होगी शुरू , वक्फ बोर्ड से मिली अनुमति आज तोड़ा जाएगा मस्जिद ,
शिमला विवादित मस्जिद को तोड़ने की आज कवायद शुरू हो रही है। वक्फ बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद आज से मस्जिद कमेटी ने अवैध निर्माण को तोड़ने का फैसला लिया है। पहले छत को तोड़ा जाएगा। उंसके बाद निचले हिस्से को तोड़ा जाएगा। कमिश्नर कोर्ट द्वारा मस्जिद कमेटी को 2 महीने का समय मस्जिद की 3 मंजिलों को तोड़ने के निर्देश दिए हैं। वही आज मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को तोड़ने की शुरू कर दी है। मस्जिद के आसपास पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।
मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष लतीफ नेगी ने कहा कि आज से यह मस्जिद तोड़ने की शुरुआत की जाएगी। कुछ देर बाद मजूदर पहुच रहे है जिसके बाद छत को खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फंड की कमी है कोई तोड़ने के लिए पैसे नही दे रहा है ऐसे में अपने खर्च पर ही तोड़ा जाएगा। नगर निगम कोड द्वारा 2 महीने का समय दिया गया है और मस्जिद की तीन मंजिलों को तोड़ा जाएगा।