शिमला टीना ठाकुर :-लोकेशन शिमला शिमला विवादित मस्जिद मामले में नहीं हुआ आज फैसला,अब 5 अक्टूबर को होगी मामले में सुनवाई हिंदू हमेशा से हर धर्म के साथ करता आया भाईचारा ,उपवासी लोगों ने चिंगारी को सुलझाने का किया प्रयास स्थानीय लोग
शिमला मस्जिद मामले की तिथि बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने कहा अब हम जनता के निर्णय के साथ चलेंगे_
एंकर-हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला काफी दिन से संजौली अवैध मस्जिद मामले से गरमाई हुई है और आज वही नगर निगम आयुक्त कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। लेकिन इस पर कोर्ट द्वारा आज भी कोई फैसला नहीं आ पाया। अब पांच अक्टूबर को फिर से सुनवाई होगी। इस मामले में वक्फ बोर्ड को पार्टी बनाया गया है। वक्फ बोर्ड एक बार इस मामले पर अपना जवाब दे चुका है। मस्जिद मामले में पहली बार साल 2010 में नगर निगम के पास शिकायत पहुंची थी। यहां अवैध निर्माण करने के आरोप लगे थे। निगम प्रशासन के अनुसार, पहले मौके पर एक मंजिल और एटिक के रूप में मस्जिद थी लेकिन साल 2024 तक यहां अब एटिक को मिलाकर 5 मंजिल बन गई है। इस पर स्थानीय जनता ने भी अपना बयान प्रकट किया है।
वॉइस ओवर -स्थानीय लोगों ने कहा कि जो संजौली में मस्जिद बनी है वह मस्जिद गैर कानूनी तरीके से बनी है यहां पर मस्जिद का जो भी काम हुआ है वह गैर कानूनी तरीके से हुआ है उन्होंने बताया कि इस अवैध मस्जिद के कारण यहां की महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने यह भी कहा कि आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है जिस दिन नमाज का दिन होता है उसे दिन यहां पर आवासियों की काफी भीड़ होती है स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मस्जिद में 500 के करीब लोग रहते हैं और उनका कहना यह है कि इतने लोग यहां पर आए कैसे उनके प्रशासन से मांग भी है कि यहां पर आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जाए। न्यायालय की कार्यवाही पर स्थानीय जनता ने कहा कि प्रशासन लोगों और हिंदू समाज के साथ मजाक कर रहा है वह लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहा है पहले प्रशासन ने कहा था कि हम शनिवार को निर्णय लेंगे परंतु अभी भी उन्होंने इसकी तिथि बढ़ा दी है इस मस्जिद का जो मुद्दा 10 साल पहले शुरू हुआ था आज फिर इस मुद्दे की शुरुआत वही से की जा रही है जो कि यहां के स्थानीय लोगों के साथ और हिंदू समाज के साथ मजाक है।
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि अब इस मस्जिद पर जो भी निर्णय जनता लेगी हम उनके निर्णय के साथ है। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदू हमेशा से हर धर्म के साथ भाईचारा करता आया है परंतु जो लड़ाई कीआज यह चिंगारी है यह उपवासी लोगों ने सुलझाई है और इसका जवाब देने के लिए हिंदू समाज पूरी तरीके से सक्षम है ।