ऊना,ज्योति स्याल :-भारत सरकार को बंगलादेश में मारे गए हिंदुओं की लाशों का जश्न नही मनाने दिया जायेगा: यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के समर्थन में उतरेंगे सैंकड़ों संघठन यति सन्यासी और उनके शिष्य किसी भी कीमत पर दिल्ली में भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे भारत बांग्लादेश क्रिकेट श्रृंखला लाखो हिन्दुओं की लाश पर चलने वाला कुछ नेताओं और व्यापारियों का तमाशा है वो तथाकथित सौ करोड़ हिन्दुओ के स्वाभिमान को सीधी चुनौती है।इस श्रृंखला का अर्थ ये है कि व्यापारी नेता गठजोड़ के लिये हिन्दुओ की जान और हिन्दुओ की बहन बेटियों की इज्जत की कोई कीमत नहीं है। लेकिन भारत सरकार को बंगलादेश में 16 लाख हिंदुओं की लाशों और हमारी औरतों की दुर्गति का जश्न नही मनाने दिया जाएगा। यह बात कहते हुए अखिल भारतीय सन्त परिषद् के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, के प्रभारी यति
सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज कहा कि उनके गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का कहना है कि 19 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलने वाली यह क्रिकेट श्रृंखला बांग्लादेश में बारे गए निर्दोष हिन्दुओ का घोर अपमान और तिरस्कार है।आज की तथाकथित हिन्दुवादी सरकार के तथाकथित लौहपुरुष अमित शाह का बेटा आज विश्व क्रिकेट को संचालित कर रहा है।आज भारत मे कोई धर्म निरपेक्ष या मुस्लिम वोट से बनी सरकार नहीं है।अगर आज हिन्दुओ बांग्लादेश के हिन्दुओ की इस बर्बादी पर भी धंधे को प्राथमिकता देंगे तो कल अपनी बर्बादी के लिये भी तैयार रहें। ये धंधेबाज उनकी बर्बादी पर भी ऐसे ही जश्न मनायेंगे।उनके गुरु जी ने यह भी संकल्प लिया कि दिल्ली में भारत बांग्लादेश का क्रिकेट मैच उनके जीते जी सम्भव नहीं होगा। चाहे कुछ भी हो जाये दिल्ली में उनके होते हुए निर्दोष हिन्दुओं के हत्यारे हिन्दुओं का मजाक नहीं बना पाएंगे।
यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि वो अपने गुरु जी का समर्थन करते हैं और वह हिमाचल प्रदेश से अपने शिष्यों के साथ 25 सितम्बर 2024 को भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के आवास पर जाकर उनको हिन्दुओ की भावनाओ से अवगत कराकर बांग्लादेश से होने वाली क्रिकेट श्रृंखला को रदद् करने का निवेदन करेंगे।अगर केंद्रीय गृहमंत्री इस निवेदन को स्वीकार कर लेते हैं तो उनका भव्य अभिनंदन किया जाएगा।अगर केंद्रीय गृहमंत्री जी ने इस निवेदन को स्वीकार नहीं किया और सरकार इस श्रृंखला को करवाने पर अड़ी रही तो दिल्ली में किसी भी कीमत पर कोई मैच नहीं होने दिया जाएगा।