Saturday, October 5, 2024
Google search engine
HomeUna Newsमहा ऋषि बाल्मीकि गुरु रविदास, यूथ एकता सभा,के बैनर तले हुए प्रदर्शन

महा ऋषि बाल्मीकि गुरु रविदास, यूथ एकता सभा,के बैनर तले हुए प्रदर्शन

ऊना,ज्योति स्याल:-

महा ऋषि बाल्मीकि गुरु रविदास, यूथ एकता सभा,के बैनर तले हुए प्रदर्शन

सात दिन में अगर करवाई नही तो करेगे हिमाचल ,पंजाब बन्द:- तलहन

शोशल मीडिया की लड़ाई अब धरने प्रदर्शनों तक पहुँच गई लगभग एक सप्ताह से यही क्रम बार बार ऊना मुख्यालय पर देखा जा रहा है कभी स्वर्ण समाज तो कभी बहुजन समाज अपने अपने साथियों को इंसाफ की माग करते हुए नजर आ रहे है आज उसी कड़ी में ऊना मुख्यालय पर स्थित एम सी पार्क में


महा ऋषि बाल्मीकि गुरु रविदास, यूथ एकता सभा,के बैनर तले भारी संख्या में युवा, बजुर्ग ओर महिलाएं एकत्रित हुए और सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी करते हुए रोष मार्च निकाला और उपायुक्त ऊना को ज्ञापन सोपते हुआ कहा कि अमित बाल्मीकि ओर उनके साथियों पर जो एफआईआर पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज की गई है उस को निरस्त किया जाए व दूसरी पार्टी के लोगो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उचित करवाई की जाए,उंन्होने मांग करते हुए कहा कि अगर सात दिन के अन्दर दोषियों के खिलाफ उचित करवाई नही की गई तो हम हिमाचल बन्द की कॉल बुलाएगे, ओर हिमाचल के साथ साथ पंजाब भी उस दिन बन्द करवाया जाएगा।

आप को बता दे कि ये पूरा मामला है क्या,,,,
पिछले दिनों महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास महासभा हिमाचल प्रदेश की ओर से जातिसूचक शब्द कहने वाले आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया गया था। मामले में पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई को देखते हुए महासभा की ओर से पिछले शनिवार को सुबह कुछ समय के लिए मिनी सचिवालय परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया गया था। हालांकि ऊना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लिया और हरोली पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। जानकारी के अनुसार हरोली क्षेत्र के बढेड़ा का निवासी युवक सोशल मीडिया पर जातिसूचक शब्द कहने के साथ साथ महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं को धमकियां दे रहा था। इस पर उक्त आरोपी युवक महासभा को हरोली पुल पर आने की धमकियां देने लगा। जिस पर इसे पकड़ कर ऊना लाया गया। पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी को अपनी हिरासत में लिया।

उस के ऊपरांत
जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में पकड़े गए युवक के मामले ने तूल पकड़ लिया था। रविवार को मामले में उपमंडल हरोली के धर्मपुर निवासी युवक के परिजनों सहित विभिन्न हिंदू समाज संगठन पुलिस थाना ऊना पहुंचे थे।इन्होंने थाना के प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और महासभा के पदाधिकारियों पर युवक से मारपीट, बंधक बनाने सहित ऊना बाजार में घूमाकर बेइज्जत करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं, चेतावनी दी कि सोमवार को धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। उस घटना कर्म के बाद रविवार को शिकायतकर्ता जोगिंद्र सिंह निवासी धर्मपुर ने बताया कि मेरे बेटे भूपेंद्र सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो के बाद उसे फोन पर धमकियां मिलने लगीं। इस पर युवक ने मारपीट के इरादे से भूपिंदर राणा को ऊना बुलाया, लेकिन वो नहीं गया। इस पर बात हरोली थाना पहुंच गई। मामले को मिलजुल कर सुलझाने के लिए ऊना स्थित महासभा के कार्यालय बुलाया गया। यहां पर भूपिंदर राणा ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली, उस के बाद उन्होंने कहा था की भूपिंदर राणा के साथ मारपीट कर बंधक बनाते हुए ऊना बाजार में घुमाकर बाजार में बेइज्जत किया था। वहीं, सोशल मीडिया में युवक को पकड़कर घुमाने का लाइव किया गया।


जोगिंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि बेटे को महासभा के सदस्य सिटी चौकी ऊना ले गए। यहां पुलिस के समक्ष बेटे को धमकाकर मोबाइल फोन भी छीन लिया, वही इस सारे मामले में, हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष चंदन शर्मा ने कहा कि आरोपियों पर उचित कार्रवाई न हुई तो सोमवार को धरने प्रदर्शन के साथ-साथ डीसी को ज्ञापन सौंपने की बात कही थी और अगले दिन ही एम सी पार्क ऊना में अलग अलग सन्गठनो द्वारा प्रदर्शन करते हुए डीसी ऊना को ज्ञापन सौपा गया था और शरारती तत्वों के खिलाफ करवाई करते हुए उन्हें पकड़ने के लिए सात दिन का समय दिया गया था। उस के ऊपरांत जिला में धारा 163 उपायुक्त ऊना द्वारा कुछ समय के लिए लगाई गई थी। ओर आज उसी कड़ी में बहुजन समाज द्वारा एम सी पार्क में प्रदर्शन करने के ऊपरांत उपायुक्त मोहदेय को ज्ञापन सौपा गया और 7 दिन के अंदर एफआईआर को निरस्त करने की मांग के साथ साथ दूसरी पार्टी पर करवाई करने की मांग कर डाली, वही उंन्होने प्रशासन को ये भी जता दिया कि अगर करवाई नही हुई तो सात दिन बाद पूरे हिमाचल को बंद किया जाएगा।

इस मौके पर श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स अध्यक्ष पंजाब जस्सी तलहन,दवाबा प्रधान मानीश पाल,बेगमपुर टाइगर फोर्स नवांशहर सुखदेव,96 करोड़ी खालसा अकाल की फ़ौज भारत अकाल सिंह, जंगबाज, खड़क सिंह, तूफान सिंह, बाज सिंह, फतेह सिंह, अजीत सिंह,लेख राज कतनोरिया, वीरेंद्र हीर,चंचल सिंह महा ऋषि बाल्मीकि गुरु रविदास, यूथ एकता सभा, गौरव बाल्मीकि, अमित बाल्मीकि के परिवार के सदस्यों के साथ साथ जिन अन्य ओर लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई है उनके परिजनों के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!