Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeUna Newsमाइनिंग करते स्वा से पकड़े 7 टिप्पर 3 जेसीबी

माइनिंग करते स्वा से पकड़े 7 टिप्पर 3 जेसीबी

ऊना,ज्योति स्याल:- माइनिंग करते स्वा से पकड़े 7 टिप्पर 3 जेसीबी

5 लाख ₹10 हजार रूपए का जुर्माना लगाया

माइनिंग माफिया पर ऊना पुलिस ने डाली नकेल

पुलिस अधीक्षक ऊना श्री राकेश सिंह, भाoपुoसेo के निर्देशानुसार पुलिस थाना हरोली की टीम द्वारा आज थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में सुबह पैट्रोलिंग के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने सोम भद्रा स्वां नदी के किनारे रेड कर मौका से 7 टिप्पर 3 जेसीबी को काबू किया एवम 5 लाख ₹10 हजार रूपए जुर्माना किया गया है। आप को बता दे कि माइनिंग विभाग व पुलिस विभाग के पास पहले से ही इस सारे घटना कर्म को लेकर शिकायते आ रही थी उसी कड़ी में आज एक गुप्त सूचना के आधार पर इस करवाई को आजम दिया गया। गौरतलब है कि ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने खनन माफिया के खिलाफ पहले से ही धाबा बोल रखा है उंन्होने इस से पहले भी लाल सिंघी से लेकर घालुवाल तक अपने कार्यकर्ताओं संग स्वा का निरीक्षण किया था, सतपाल सत्ती ने पहले ही खनन माफिया को चेतावनी दी थी लेकिन उस के बाबजूद भी खनन करने वाले अपनी राह पर ही चलते रहे, लेकिन एक बार फिर आज माइनिंग विभाग को पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से टीपर व जेसीवी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है वहा आप

को बता दे कि हालांकि प्रदेश सरकार ने मैकेनिकल माइनिंग करने के फैसले को तो हरि झंडी दिखा दी है लेकिन उसके लिए कागजी करवाई को पहले अंजाम दिया जाता है लेकिन यहां शरेआम बिना किसी परमिशन के जेसीवी को खड्ड में उतार कर उसका चीरहरण किया जा रहा है इस से पहले भी पिछले वर्ष इसी प्रकार से पुलिस विभाग ने कई टिपरो और जेसीवी को कब्जे में लिया था और उंनको भारी भरकम जुर्माना लगया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!