भक्तों की भक्ति भी अनोखी है
बिलासपुर,सुरेन्द्र जम्वाल:-माता श्री नैना देवीकी महिमा जहां पर अपरंपार है!वहीं पर भक्तों की भक्ति भी अनोखी है!ऐसा एक उदाहरण देखने को मिला जब पंजाब के धुरी से लगभग 200किलोमीटर का लंबा सफर श्रद्धालु पेट के बल चल दंडवत करते हुए माता श्रीं नयना देवी जी के दरबार में पहुंचे
धूरी पंजाब से लगभग 150 श्रद्धालुओं का जत्था माता के दरबारमें पहुंचे !इतनी लंबी यात्रा करने के उपरांत उनके माथे थकान की कोई लकीर नजर नहीं आई!200 किलोमीटर का यह लंबा सफर इन श्रद्धालुओं ने पेट के बल चलकर ग्रुपों में तीन दिन में पूरा किया और जब माता के दरबारमें पहुंचे तो उनके उत्साह की कोई कमी नहीं थी!श्रद्धालुओं ने जहां पर जाम जमकर जयकारे लगाए वहीं माता के दरबार पर पंजाबी भेटों पर खूब भांगड़ा भी डाला।