Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeJ&Kमासूमों की हत्या से गुस्साए शिव सैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा व...

मासूमों की हत्या से गुस्साए शिव सैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा व टीआरएफ का पुतला फूंका

जम्मू,नवीन पाल:-मासूमों की हत्या से गुस्साए शिव सैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा व टीआरएफ का पुतला फूंका ।आंतकवादी ठिकानों व लांचिंग पैड पर जोरदार सर्जिकल स्ट्राईक की मांग,1 करोड़ का मुआवजा व पूर्व सेनाधिकारी को उपराज्यपाल बनाने की मांग।कश्मीर में मासूम व‌ निहत्थे लोगों की हत्या पर गुस्साए शिव सैनिकों ने पाकिस्तान व कठपुतलियां संगठन , लश्कर-ए-तैयबा का मोखेटा ‘टीआरएफ’ का पुतला व झंडा फूंका ।इसके साथ ही पाक सीमा पर आंतकवादी ठिकानों व लांच पैड पर जोरदार सैनिक कार्यवाही की मांग की गई।

जम्मू के इंदिरा चौक में पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी की अध्यक्षता में एकत्रित शिव सैनिकों ने गतदिवस कश्मीर के गांदरबल में आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर 7 मासूम व‌ निहत्थे लोगों को मौत के घाट उतारने को नापाक व कायराना हरक़त करार देते हुए पाकिस्तान व टीआरएफ का पुतला फूंका ।साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा ।सन 2024 में अभी तक सात टारगेट किलिंग की घटनाएं हो चुकी है ‌। 7 फरवरी को हब्बा कदर में सिख समुदाय के दो लोगों को निशाना बनाया गया , 8 अप्रेल को कैब ड्राइवर की हत्या की गई, 17 अप्रैल को अनंतनाग में बिहार कै एक मजदूर की हत्या , 18 मई को पहलगाम में जयपुर के दंपति की हत्या , जून माह में जम्मू के रियासी में माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दस लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था 16 अक्टूबर को शोपियां में बिहार के युवक को गोली मार दी गई और गत दिवस गांदरबल में 7 मजदूरों की हत्या ।


साहनी ने आंतकवाद की फैक्ट्री चला रहे , पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादियों के ठिकानों व लांचिंग पैड पर जोरदार सैनिक कार्यवाही व सर्जिकल स्ट्राईक की भी मांग की।इसके साथ ही आंतकवाद से निपटने को लेकर भारतीय खूफिया एजेंसीया व उपराज्यपाल शासनकाल की नाकामीयो पर भी सवाल खड़े किए ‌ । साहनी ने अनुभवी व पूर्व सेवानिवृत्त सेना अधिकारी को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बनाने की मांग की है। इसके साथ ही मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!