ऊना, ज्योति स्याल:-मुकेश अग्निहोत्री 15 को हरोली विस में करेंगे करोड़ों की विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 15 अक्तूबर, मंगलवार को ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(छात्र) ऊना में लड़कों के अंडर 19 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ भी करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उप मुख्यमंत्री 15 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे ऊना पहुंचेंगे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(छात्र) ऊना में लड़कों की अंडर 19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। उसके उपरांम वे दोपहर 1 बजे हरोली में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नये विद्युत मंडल एक्सईएन ऑफिस का लोकार्पण करेंगे। उपमुख्यमंत्री दोहपर 2.15 बजे हरोली में पंजावर-बाथड़ी लिंक रोड़ पर हरोली खड्ड पर बनने वाले 38 मीटर लंबे सिंगल स्पैन पुल का भूमि पूजन करेंगे। वे दोपहर 2.45 बजे चंदपुर में पंजावर-बथरी रोड़ की चंदपुर खड्ड पर 34.55 मीटर लंबे आरसीसी ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे सायं 3 बजे चंदपुर में पंजावर-बाथड़ी से नंगल खुर्द-चंदपुर लिंक रोड़ पर चंदपुर खड्ड पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन करेंगे।