Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeHAMIRPURमुख्यमंत्री मान के प्रयासों से आयेगा पंजाब में बड़ा निवेश:-डॉ जतिन्द्र

मुख्यमंत्री मान के प्रयासों से आयेगा पंजाब में बड़ा निवेश:-डॉ जतिन्द्र

होशियारपुर,विशाल कोकरी :- जिंदल के साथ साथ अन्य बड़ी कम्पनियों को पंजाब में निवेश करने का न्योता नए उद्योगों से युवाओ के लिए खुलेगे रोजगार के द्वार:- डॉ जतिन्द्र पंजाब को समृद ओर शक्तिशाली बनाने की ओर मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब को आर्थिक दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रहे है उसी कड़ी में उंन्होने एक ओर पहल शरू की है यह बात आज विशेष बातचीत के दौरन होशियारपुर जिला के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता डॉ जतिन्द्र कुमार ने कही, उंन्होने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान चार दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों से पंजाब से निवेश के लिए बैठक करने जा रहे है ओर जिनमे आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी इसी टेक्नोलॉजी बताई जा रही है

आप को बतादे कि इसी टेक्नोलॉजी कंपनी मोहाली में 3000 करोड रुपए का एक बड़ा डाटा सेंटर स्थापित करना चाहती है इसके लिए 150 से 200 एकड़ जमीन की जरूरत है और कंपनी ने मोहाली में कई जगहो को चिन्हित भी कीया है मुख्यमंत्री के साथ बैठकर में अगर इस निर्देश पर सहमति बनी तो मोहाली में आईटी सेवाओं से जुड़ी अन्य कंपनियां के आने की संभावना बढ़ जाएगी।डॉ जतिन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इसके अलावा सन फार्मा के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे सन फार्मा का पंजाब के नव शहर में प्लांट है ओर उस प्लांट पर वह 300 करोड रुपए का निवेश करके विस्तार करना चाहती है मुंबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री टायरो की सबसे बड़ी कंपनी सीएट टायर के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे ओर सिएट टायर उत्तर भारत में अपना पहला संयंत्र स्थापित करना चाहती है मुख्यमंत्री कंपनी के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें यह प्लांट पंजाब में स्थापित करने का आग्रह कर सकते है वही डॉ जतिन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान जो कि खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से पिछले काफी समय से जुड़े आ रहे हैं और उनके इंडस्ट्री के साथ अच्छे संबंध है इसी का लाभ उठाते हुए वह मुंबई की फिल्म सिटी की तर्ज पर लुधियाना और मोहाली में फिल्म सिटी बनाने की संभावनाएं भी तलाश रहे, है अगर इस इंडस्ट्री की शुरवात पंजाब में होती है तो पंजाब आर्थिक स्थिति में ओर मजबूत होगा।

डॉ जतिन्द्र कुमार ने जहा पंजाब सरकार व खास तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की इस पहल का स्वागत किया है और कहा है कि पंजाब सरकार ने जो कहा उस को पूरा करंने के लिए लामबंद है। और आने वाले दिनों में पंजाब में रोजगार के ओर आयाम स्थापित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!