Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeUna Newsमेगा मेडिकल केम्प में दर्जनों ने करवाया फ्री चैकप

मेगा मेडिकल केम्प में दर्जनों ने करवाया फ्री चैकप

लिवासा हॉस्पिटल व सर्वत दा भला सुसाइटी के सहयोग से मिली लोगो को ये सुविधा

फ्री दवाइयों के साथ ईसीजी,व बीपी की भी दी सुविधा

ऊना/ज्योति सयाल :-जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव कांगड़ के श्री रविदास मंदिर के प्रांगण में ब्रिंग स्माइल एवम सर्वत दा भला श्री गुरु रविदास संस्था व लिवासा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आस पास की पंचायतों से 100 से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य चैक अप मुफ्त में करवाया। वहीं लिवासा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की ओर से वहां चैकप करवाने आए मरीजों को फ्री दवाइयां भी दी गई। शिविर की ज्यादा जानकारी देते हुए। स्थानीय समाज सेवी मणि लाल ने बताया कि आज के शिविर में मरीजों का बी.पी. और ई. सी. जी. भी मुफ्त किया गया । वहीं आये हुए मरीजों को मुफ्त दवाई भी दी गई,उंन्होने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 सालों से लोगो की सेवा में लगी हुई है चाहे गरीब बेटियों की शादी की बात हो या फिर उनकी पढ़ाई की या फिर किसी के इलाज की, हमारी संस्था लगातार ऐसे लोगो के लिए कार्य करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर है

वहीं लिवासा हॉस्पिटल की ओर से अभिषेक भोगल ने बताया कि इस से पहले भी हम जिला ऊना की अलग अलग पंचायतो में ऐसे मुफ्त शिवरो का आयोजन कर चुके है ओर ये क्रम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। उंन्होने बताया कि आज के इस कैम्प में भी 100 से ज़्यादा मरीजों ने डॉक्टरों के संग मुलाकात कर अपनी बीमारियों को लेकर चर्चा की है और आये हुए डॉक्टरों ने भी मरीजों को इलाज सम्बंधित जानकारी दी व सम्बंधित रोग को लेकर उन्हें मुफ्त दवाइया भी दी गई हैं इस कैम्प में लीवासा मल्टीस्पेश्लिस्ट हॉस्पिटल होशियारपुर की ओर से डॉ सुमीत तूर ,प्लास्टिक सर्जरी स्पेशलिस्ट, डॉ गुरप्रेम जीत सिंह,युरोलजिस्ट स्पेशलिस्ट, डॉ मनदीप सिंह, जरनल मेडिसिन, के साथ था ब्रिंग स्माइल एंड सर्बत दा भला संस्था की ओर से लतेश लाली कांगड़ा, मणि बडेरा ,महेंद्र पाल, विक्की, अक्षरसिंह अभीनारा ,अमन भारद्वाज ,अमन महल, जितेंद्र सोढ़ी भी उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!