धर्मशाला,राकेश कुमार:-मैक्लोडगंज में पंजाब के एनआरआई पर्यटकों द्वारा रेस्टोरेंट में लोगों को गन दिखाकर डराने का मामला आया सामने, रेस्टोरेंट में खाने को लेकर लोगों से हुई थी कहासुनी, मौके पर पहुंचकर मैक्लोडगंज पुलिस ने सुलझाया मसला
विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में आए दिन स्थानीय दुकानदारों, रेस्टोरेंट मलिक के बीच बाहरी राज्यों व देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के बीच कोई न कोई कहासुनी व मारपीट का नया मामला देखने को मिलता है। आपको पता दें मैक्लोडगंज में आये दिन पर्यटकों की भरमार देखने को मिलती है। ऐसे में कोई कहा सुनी न हो ऐसा कोई दिन नही जाता। इसी कड़ी में अगर बात बीती रात की करें तो पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक एनआरआई पर्यटक द्वारा एक रेस्टोरेंट में लोगों के साथ कहां सुनी हो गई और इसी बीच हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब से आए एनआरआई पर्यटक ने लोगों गन दिखाकर डराने का काम किया जाने लगा। जिसके चलते स्थानीय लोगों मैक्लोडगंज पुलिस को अवगत करवाया। मौके पर पहुँची मैक्लोडगंज पुलिस ने मामले को शांत कर कार्यवाही अमल में लाई है।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बीर बहादुर ने कहा कि बीती रात पंजाब के एनआरआई पर्यटकों और रेस्टोरेंट में लोगों के बीच खाने को लेकर कहा सुनी हुई। कहासुनी के दौरान एनआरआई पर्यटक जोकि पंजाब के हैं उन्होंने गन दिखाकर उन्हें डराने लगे। ऐसे में दूसरी ओर से भी लोगों ने गन दिखाने की बात कही गयी। एएसपी ने कहा कि पंजाब के एनआरआई पर्यटकों द्वारा दिखाई गई गन का हालांकि उनके पास लाइसेंस था, लेकिन मैक्लोडगंज थाना में आज दोनों को बुलाया गया ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। उक्त मामले को देखते हुए एएसपी बीर बहादुर ने स्थानीय रेस्टोरेंट मालिक व बाहरी राज्य से मैकलोडगंज आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि यहाँ आगर किसी भी प्रकार की कोई हुड़दंग बाजी न करें व शांति बनाए रखें। ताकि देश व विदेश से आने वाले अन्य पर्यटक भी बिना किसी डर के यहाँ घूम सकें।