जवाली,राजेश कतनौरिया:-उपमण्डल जवाली के मैरा से शुरू हुई मैरा -मंझार सड़क का 100 मीटर का हिस्सा एफडीआर तकनीक से बनाया जा रहा है ।
इस बारे शुक्रवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए बिभागीय अधिशाषी अभिंयता विनय मैहरा ने बताया विभाग द्बारा उक्त तकनीक के तहत 100 मीटर सड़क के हिस्से पर ट्रायल पैच किया जा रहा है।बताया इस दौरान अगर सफलता मिली तो उक्त सड़क के 5 किलोमीटर 900 मीटर हिस्से को भी उक्त तकनीक से ही बनाया जाएगा ।।बताया आजकल क्रेशर के मैटीरियल की काफी कमी चल रही है इसलिए नई तकनीक एफडीआर के जरिये सड़को का निर्माण किया जा रहा है ।
बताया उक्त तकनीक के तहत पहले से ही बनी सड़क पर पड़े मैटीरियल को रिसाइकल किया जाता है इस दौरान उसमें सीमेंट व कुछ कैमिकल मिलाए जाते हैं । बताया उक्त तकनीक के तहत बनी सड़क पर खर्चा तो लगभग तारकोल से बनी सड़क के बराबर ही आता है लेकिन इसकी मजबूती ज्यादा होती है ।