बद्दी:- सोमवार को थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत अलायन्स कम्पनी हिल टोप भटौलीकलां के मेवीरीयल गेट के पास मोटरसाईकिल न० एच पी 12N-5470 चालक ने कम्पनी के साथ लगे खम्भे में तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाईकिल चालक व पीछे बैठे व्यक्ति के सिर व शरीर पर काफ़ी चोटें आईं ।

जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से ब्रुकलीन अस्पताल झाड़माजरी पहूँचाया गया, जहाँ मोटरसाईकिल चालक राजकुमार @ राजु पुत्र लायक राम निवासी निभाड़ रामशहर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । एस पी विनोद धीमान ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आगामी कारवाई जारी है ।