रामनगर,गोविन्द रावत:-युवा स्पोर्ट्स क्लब रामनगर द्वारा बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कानिया में किया गया।कार्बेट नगरी रामनगर में युवा स्पोर्ट्स क्लब रामनगर द्वारा बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कानिया प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट विक्रम भट्ट ने शिरकत की। जिसमें बाजपुर, रूद्रपुर, गैरसैंण, बासोट,पीरूमदारा, रामनगर, काशीपुर, कालाढूंगी सहित अन्य टीमों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि
एडवोकेट विक्रम भट्ट ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि खेल से नाता जोड़ो, नशें से नाता छोडो,आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। हमारा और इस क्षेत्र की जनता और जिनके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उनका उद्देश्य है कि नशें की ओर न जा कर खेल की ओर आये। जितने बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है। मुझे विश्वास है ये बच्चे कभी भी नशे की ओर नहीं जायेंगे।इस मौके पर मुख्य अतिथि एडवोकेट विक्रम भट्ट , आयोजक पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,जगदीप,नैतिक,डिप्पी, गोलू,आदर्श , संरक्षक राजू पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे।