ऊना,ज्योति स्याल:-
अस्पताल में श्री राम फाइनांस ओर रेड क्रॉस के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
रक्तदान के लिए युवाओ को ज़्यादा से ज़्यादा आगे आना चाहिए:- सुरिंदर ठाकुर
श्रीराम फाइनांस लगातार समाजिक कार्य करता आ रहा है:- मनोज मिन्हास
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय पर स्थित रीजनल अस्पताल में श्री राम फाइनांस ओर रेड क्रॉस के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस केम्प में लगभग 40 से ज़्यादा युवाओ ने अपना रक्त दान कर एक नई मिसाल युवाओ के बीच रखी। वही इस मौके पर रेड क्रॉस सुसायटी के पैटर्न सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह जो ब्लड है किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है उंन्होने कहा कि जैसे महात्मा गांधी जी हिंसा के बहुत बड़े पुजारी थे ओर इनका का सभी को मार्गदर्शन रहा है उंन्होने कहा कि श्रीराम फाइनस के स्थानीय शाखा प्रबंधक मनोज कुमार मिनहास के विशेष आग्रह पर हमारी टीम भी इस नेक काम मे इनके साथ जुड़ी है और उनके द्वारा इसका आयोजन किया गया जिला रेड क्रॉस इनका आभार व्यक्त करती है उंन्होने कहा कि ऐसी कम्पनियों ओर संस्थओं द्वारा लोगो को जागृत किया जा रहा है ओर यह हमारा कर्तव्य भी है कि हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
वही श्रीराम फाइनांस के शाखा प्रबंधक मनोज मिन्हास ने वहां आए सभी रक्तदानियों व समाज सेवियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्री राम फाइनांस कम्पनी हर वर्ष इसी प्रकार की सामाजिक गतिविधियों के कार्यक्रम करता आ रहा है उंन्होने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार आज हमारी टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया उसी प्रकार छात्रों को स्कॉलरशिप का कार्यक्रम भी किया जाता है और पिछले महीने ही हमारी टीम ने साथ मे लगता गांव चताडा के बनोडे महादेव मंदिर में पौधरोपण किया था जिस में हमने लगभग 150 पौधों को रोपित किया था।