दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा :-राष्ट्रीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में शनिवार को डॉक्टर सुनील रायत ने शारीरिक शिक्षा विभाग संभाल लिया है l इससे पहले डॉक्टर सुनील रायत जॉइंट डायरेक्टर ऑफ़ स्पोर्ट्स चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन में सेवाएं दे रहे थे l इससे पहले वह महाराणा प्रताप महाविद्यालय अम्ब में असिस्टेंट प्रोफेसर (शारीरिक शिक्षा विभाग ) सेवारत थे l इससे पूर्व में खालसा कॉलेज माहिलपुर में प्रोफेसर थे और उससे पहले वह देश में दुबई व थाईलैंड में बतौर बॉक्सिंग कोच सेवा दे चुके हैं l मूल रूप से अम्ब निवासी डॉक्टर सुनील रायत ने स्नातक की डिग्री स्थानीय कॉलेज से और पोस्ट ग्रेजुएशन पी. एच.डी. पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की थी l डॉ. सुनील रायत इंटरनेशनल में बाई. एम.सी.ए .(बॉक्सिंग प्रतियोगिता ) में कांस्य पदक विजेता रह चुके हैं l
इसके अलावा वह चार बार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट, पांच बार स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट और तीन बार हिमाचल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज रह चुके हैं l डॉक्टर सुनील रायत 15 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र लिख चुके हैं और कई बार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कांफ्रेंस व सेमिनारों में शोध पत्र पढ़ चुके हैं l इसके साथ-साथ में शारीरिक शिक्षा विषय के ऊपर चार किताबें भी लिख चुके हैं l डॉक्टर सुनील रायत खेलों इंडिया यूथ व पैरा खेलों इंडिया में भी तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके है |