अंब ,अविनाश चौहान :-
महाविद्यालय अंब में हिंदी पखवाड़े का आगाज अंब अविनाश चौहान राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अंब में 9 सितम्बर से ‘हिंदी पखवाड़े’ का आग़ाज़ हो चुका है।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी के महान कवियों की कविताएँ सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।उन्होंने प्रसाद, पन्त, निराला और महादेवी वर्मा की कविताएँसुनाकर हिंदी भाषा के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर कुल 75विद्यार्थी उपस्थित रहे।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.दर्शन कुमार ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हिंदी भाषा को जो प्रेम और सम्मान अपनी कविताओं के माध्यम से दिया है l उसे भविष्य मेंभी बनाए रखें।उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार व प्रसार के लिए हम सभी को और अधिक प्रयास करने होंगे।उन्होंने अपने व्याख्यान में हिंदीभाषा के शुद्ध रूप का प्रचार-प्रसार करने के लिए मानक हिंदी के प्रयोग पर और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने में सहयोग प्रदान करने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में हिंदी की प्राध्यापिका डॉ.कुमारी सुजाता ने सभी विद्यार्थियों को कविता पाठ करने पर बधाई दी और उनको बताया की हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत तरह – तरह की गतिविधियाँ करवायीं जाएँगी।जिनका उद्देश्य हिंदी भाषा के विकास में बढ़ावा देना है। रोहित, अभिषेक, राहुल,प्रिन्स,राधिका, नवल जस्सी,आशा, नेहा,साक्षी,पल्लवी,अनिशा, हीनू आदि विद्यार्थियों ने इस मौक़े पर कविता पाठ किया।इस मौक़े पर प्रो. रेखा शर्मा, प्रो.अमित कुमार शर्मा सहित समस्त स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे।