दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा :-पी एम श्री राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ।
जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के तहत पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक मे शनिबार को सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ हो गया।इस मौके पर शौर्य चक्कर कैप्टन सुशील जरयाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रजनन से की गई । इस मौके पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य वासुदेव ठाकुर ,प्रोग्राम ऑफिसर संजीव शर्मा व प्महिला कार्यक्रम अधिकारी मोनिका रतन ने मुख्य अतिथि को बैज और टोपी पहनकर सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन से स्वयंसेवियों को अनुशासन व नशे से दूर रहने और देश के प्रति समर्पण भाव से काम करने पर स्वयं सेवियों को सम्बोधित किया। और उन्होंने इस सात दिवसीय कैंप के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के कार्यकारी
प्रधानाचार्य वासुदेव ठाकुर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीव शर्मा ,महिला कार्यक्रम अधिकारी मोनिका रतन प्रबक्ता कंप्यूटर साइंस मनोज ठाकुर, प्रवक्ता पूजा शर्मा, प्रवक्ता प्यारे राम ,मैडम मनीषा,मैडम मीना शर्मा ,अरुणा देवी,डीपी मनोज कुमार ,मैडम मधु कोंडल ,अनुज शर्मा सहित एन एस एस वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे ।