दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक की एनएसएस और एनसीसी इकाइयों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।
इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छ और हरित भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए स्वच्छता की शपथ ली। अभियान की शुरुआत प्राचार्य डॉ युद्धवीर सिंह पटियाल की देखरेख में की गई, यहां उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। इस अभियान में कुल 57 एनएसएस स्वयंसेवकों और 13 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। उन्होंने बताया की स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है । इस अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, जागरूकता रैलियां, स्वच्छता अभियान आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।इस मौके पर डॉ. प्रियंका, प्रो. अर्श सिंह राणा, प्रो. राम दत्त, प्रो. यासीन, प्रो. नैना इत्यादि उपस्थित रहे।