लठियानी,विनोद शर्मा:-

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान में स्वयंसेवियों ने आज सुबह योग शिक्षक रमेश ठाकुर ने सभी स्वयंसेवियों को योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी व योग भी करवाया। योग शिक्षक ने स्वयंसेवियों को स्वस्थ रहने के बारे में सुबह जल्दी उठकर योग करने के लिए प्रेरित किया। रमेश ठाकुर ने कपालभाति , अलोम विलोम , सूर्य नमस्कार , जोकिंग, और भी कई प्रकार योग प्रक्रिया करवाई ।उन्होंने पाचन तंत्र की समस्याएं , गुर्दे की समस्या , रक्तचाप ,यौन रोग , सर्वाइकल ,मोटापा ,पीठ दर्द हृदय रोग*, कवच अनिंद्र गठिया और भी अन्य कई प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी दी वह इन्हें कौन से सीट कौन सी भीम करने से यह रोग ठीक हो सकते हैं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने बहुत ही अच्छे ढंग से योग करके रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी ली । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह बुधान पंचायत के उप प्रधान एवं स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे।

बौद्धिक सत्र में आज कांगड़ा बैंक के प्रबंधक राकेश ठाकुर ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि आजकल बहुत ही साइबर क्राइम के द्वारा धोखाधड़ी हो रही है इसके लिए उन्होंने कहा कि आप कि सी को भी अपना आधार कार्ड का नंबर ओटीपी ना दें अगर आपने ओटीपी दे का नंबर दे दिया तो आपके खाते से आपकी धनराशि पूर्ण रूप से निकल जाती है और जब राशि निकाल ली जाती है तो उसके साथ हमारा कोई भी किसी प्रकार का संबंध नहीं होता है इसलिए सभी को इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है और बच्चों से भी आगरा किया कि आप अपने घर में बस समाज को जागृत करें इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह राकेश कुमार एवं स्कूल के शिक्षक व बैंक के कर्मी विनय कुमार उपस्थित थे ।