दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा :-3-डी पेंटिंग में मरवाड़ी स्कूल के अनिकेत ने मारी बाजी,पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में क्लस्टर स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल राजदेव राणा ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य बासुदेव ठाकुर ने की। इस बाल मेले में पीएम श्री दौलतपुर चौक क्लस्टर के 11 स्कूलों ने भाग लिया
और विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, डिबेट, साइंस प्रोजेक्ट, ग्रुप सांग, स्केचिंग, पेंटिंग, स्किट, और सोलो सांग में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डिबेट में प्रियांशी (पीएम श्री रा.ब.म.पा., दौलतपुर चौक), साइंस प्रोजेक्ट में अनमोल और अरुण (मिडिल स्कूल, दौलतपुर चौक), ग्रुप सांग में वशिष्ठ और साथी (पीएम श्री, दौलतपुर चौक), स्केचिंग में अरव (पीएम श्री, दौलतपुर चौक), 3-डी पेंटिंग में अनिकेत (पीएम श्री स्कूल, मारवाड़ी), रंगोली में रिया और लक्ष्य (रा.ब.म.पा., रायपुर), स्किट में मनु और साथी (पीएम श्री, दौलतपुर चौक), और सोलो सांग में राघव (रा.मा.ब.पा., पिरथीपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और बच्चों को अनुशासन, नशे से दूर रहने और माता-पिता का सम्मान करने का संदेश दिया। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की, जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। समारोह में प्रधानाचार्य बासुदेव ठाकुर, हेडमिस्ट्रेस कुसुम कँवर, बी.एड. प्रशिक्षु, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र भी उपस्थित रहे।