दौलतपुर चौक, 12 दिसम्बर ( संजीव डोगरा ):-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोह में वीरवार को बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में स्थानीय विधायक राकेश कालिया ने शिरकत करते हुए होनहारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रधानाचार्य कमल सिंह पठानिया व स्कूल स्टाफ ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कमल सिंह पठानिया ने स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करके पढाई, खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल की उपलब्धियों को गिनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, ना मारी ना मारी, साथ हाथ बढ़ाना, फिर भी दिल है हिन्दोस्तानी, शिव विवाह, नशे पर लघु नाटिका, इस मिटटी से तिलक करो, गज्भन पानी ने चली, कर चले हम फ़िदा जानों तन साथियों, नृत्य, भांगड़ा, पंजाबी गिद्दा जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यातिथि विधायक राकेश कालिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों को 5 हजार व स्टेज निर्माण के लिए अढ़ाई लाख रुपए के बजट का ऐलान किया।
इन्हें मिला सम्मान विद्यालय का नाम पढाई, खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में रोशन करने पर विशाखा, सिमरण, प्रियांशु, स्नेहा, शिव प्रिया, कर्ण, रितिका, दानिश, सुनाक्षी, आरुशी, सेजल, अर्हित, विकास, आनन्द सागर, छवि, नंदिनी, रूहानी, नरेश, आंचल, राजन, उमाश्री, अनमोल कालिया, केशव, आराधना, आयुष, कनिका, ख़ुशी, आयुषी व अन्य को मुख्यातिथि विधायक राकेश कालिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया| इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षा उप निदेशक राज कुमार शर्मा, कीमती लाल, शिवपाल शर्मा, ब्लाक समिति सदस्य विक्रांत ठाकुर, कृष्ण कुमार, प्रधान नीलम कुमारी, उप प्रधान नंद कुमार, एस. एम. सी. प्रधान रीता कुमारी, वीर चंद, वीरवल शर्मा, सुरेश कुमारी, सुरेन्द्र कुमार, प्यारा लाल , विनोद कुमार शर्मा, राकेश भारद्वाज, अशोक कुमार, राकेश कुमार, मोनिका, आरती इत्यादि मौजूद रहे |