ऊना ,जी के तक्खी:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली ने जीता मार्च पास्ट का खिताब जी के तक्खी/247 सुपरफास्ट डिजिटल संस्करण
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत में आयोजित अंडर – 19 लडकियों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ | जिसमे मार्च -पास्ट का ख़िताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली ने अपने नाम किया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस डी एम् डलहौजी अनिल भारद्वाज ने शिरकत की | मुख्यातिथि ने मार्च -पास्ट अव्वल रही लडकियों को सम्मानित किया | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नगाली के छात्रा खिलाड़ी इस उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप राठौर समस्त स्टाफ सदस्यों ने इन बच्चों को बधाई दी है साथ ही स्थानीय स्कूल के डीपीई अविनेश टंडन और बच्चों के साथ गए इंचार्ज शीतल सकलानी कमलो देवी को इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई दी है |